

एफएनएन,रुद्रपुर : चंदोला होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज द्वारा एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का लालपुर में आयोजन किया गया। इस दौरान शिविर में सैकड़ो मरीज ने चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया। शिविर में मुख्य रूप से सीनियर डॉक्टर वंदना गंगवार, डॉक्टर ऋतिक बिश्नोई, जूनियर डॉक्टर दिव्या जमलोकी, डॉक्टर मनिला पुरोहित, डॉ मनोज कुमार, डॉक्टर इलियास डॉक्टर सत्यम् कश्यप, डॉक्टर शमा परवीन, डॉक्टर नगमा अंसारी, डॉक्टर कृतिका जोशी, डॉक्टर कंचन यादव, डॉ डिंपल चावला व लैब टेक्नीशियन नरेंद्र कुमार उपस्थित रहे जिनके द्वारा मरीज को चिकित्सीय परामर्श दिया गया।
शिविर के दौरान चिकित्सकों द्वारा सामान्य रूप से खांसी जुकाम गठिया बुखार इत्यादि के बचाव व पीड़ित मरीजों को संबंधित बीमारी के उपचार आदि की जानकारी दी। शिविर के दौरान 213 मरीज का स्वास्थ्य परीक्षण निशुल्क किया गया वह दवा वितरण की गई जिसमें लगभग 138 मरीज का खून व पेशाब की जांच आदि भी की गई।
इस दौरान शिविर की जानकारी देते हुए कॉलेज प्रबंधन सागर तिवारी ने बताया कि उनके द्वारा समय-समय पर इस प्रकार के शिविर का आयोजन किया जाता है जिसके माध्यम से मरीजों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है उन्होंने बताया कि निकट भविष्य में भी उनके द्वारा ग्रामीण आदि क्षेत्रों में शिविर का आयोजन किया जाएगा इस दौरान समाज से भी मनजीत सिंह सलूजा का शिविर को विशेष योगदान रहा।