एफएनएन, मुंबई: मुंबई के बालार्ड पियर की बिल्डिंग में सोमवार दोपहर को आग लग गई है। सुशांत सिंह राजपूत के मौत केस से जुड़े ड्रग्स मामले की जांच कर रही जांच एजेंसी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) का भी आफिस भी इसी बिल्डिंग में तीसरे तल पर है। मुंबई की एक्सचेंज बिल्डिंग के दूसरे फ्लोर पर आग लगी है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। आग लगने के बाद इमारत से लोगों को बाहर निकाला गया है। गनीमत है कि आग ने भीषण रूप धारण नहीं किया। घटना के समय जांच एजेंसी के अधिकारी दफ्तर में मौजूद थे। इमारत की खिड़की से धुआं निकलता देखा गया। घटना की जानकारी मिलने पर दमकलकर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। मुंबई पुलिस के आला-अफसर भी पहुंच गए हैं। घटना में किसी के भी हताहत होने की कोई खबर नहीं है। अभी यह साफ हीं हो पाया है कि आग किन कारणों से लगी है।