- 2 आईएएस और 2 अन्य पीसीएस अधिकारियों का भी तबादला
एफएनएन, रुद्रपुर : नगर निगम में पिछले काफी दिनों से चल रही रस्साकसी को शासन ने थामने की कोशिश की है।नगर आयुक्त जय भारत सिंह का तबादला इसी पद पर हरिद्वार जिले में कर दिया गया है। उनके साथ ही शासन ने कुछ और तबादले भी किए हैं। आपको बता दें की नगर निगम में नगर आयुक्त जय भारत सिंह को लेकर खासा आक्रोश था। पार्षद कांग्रेस के हो या भाजपा के, नगर आयुक्त पर आरोप लगा रहे थे। आरोप यह भी था कि वह मनमानी करते हैं। यहां तक कि मेयर के खिलाफ भी पुतले फुके जाने लगे थे। अब क्योंकि विधानसभा चुनाव निकट है तो ऐसे में शासन ने संज्ञान लेते हुए जय भारत सिंह का तबादला कर दिया। इसके अलावा उत्तराखंड शासन ने आज 2 आईएएस और 2 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। आईएएस आशीष जोशी जोकि बाध्य प्रतीक्षा में थे सचिव प्रभारी पेयजल बनाया गया है। अंशुल सिंह आईएएस को डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार से डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार के साथ-साथ उपमेलाधिकारी कुंभ मेला हरिद्वार बनाया गया है। इसके अलावा पीसीएस अधिकारी आलोक कुमार पांडे से नगर आयुक्त हरिद्वार का चार्ज लिया गया है। पीसीएस अधिकारी दयानंद सरस्वती का डिप्टी कलेक्टर चंपावत से तबादला हरिद्वार उपमेलाधिकारी कुंभ मेला के रूप में किया गया है।