- विधायक शिव अरोरा एवम विशिष्ट अतिथि सुशील गाबा ने किया 8 वें पटेल जयंती सम्मान समारोह में दीप प्रज्वलन
एफएनएन, रुद्रपुर : भाजपा नेता सुशील गाबा आज 8वें पटेल जयंती सम्मान समारोह, गोल मड़ईया, ट्रांजिट कैम्प में पहुंचे, जहां उन्होंने बतौर विशिष्ट अतिथि समारोह में प्रतिभाग किया। गाबा ने मुख्य अतिथि विधायक शिव अरोड़ा के साथ दीप प्रज्वलन किया। समारोह के आयोजक वरिष्ठ पत्रकार सौरभ गंगवार, अध्यक्ष – कुमायूँ युवा प्रेस क्लव (रजि0), अध्यक्ष – कुर्मी महासभा (रजि0) तथा कार्यक्रम संचालक रामाधारी गंगवार ने श्री गाबा का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
अपने संबोधन में उपस्थित सैंकड़ों जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के एकीकरण में उनके महान योगदान के लिए उन्हे भारत का ‘लौहपुरुष’ के रूप में जाना जाता है। सरदार पटेल की महानतम देन थी 562 छोटी-बड़ी रियासतों का भारतीय संघ में विलीनीकरण करके भारतीय एकता का निर्माण करना ।
विश्व के इतिहास में एक भी व्यक्ति ऐसा न हुआ जिसने इतनी बड़ी संख्या में राज्यों का एकीकरण करने का साहस किया हो। गाबा ने कहा कि आज हमें लोहपुरुष सरदार पटेल जी से प्रेरणा लेकर क्षेत्र में अफवाह फैलाकर जनता को उकसाने एवम भ्रमित करने वाली अलगाववादी ताकतों से लड़ना होगा, जो बिना किसी ठोस आधार के जनता को भड़काते रहते हैं।
इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष धीरेश गुप्ता, भाजपा नेता मनोज मदान, सोनू वर्मा, रामधारी गंगवार, मनोहर लाल गंगवार सहित सैकड़ों क्षेत्रीय जनता उपस्थित थे।