एफएनएन, रुद्रपुर : जयनगर नंबर 3 में श्री शिव मंदिर समिति अवध रामलीला कला मंच द्वारा आयोजित भव्य मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की लीला का शुभारंभ पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने पूजा अर्चना व दीप प्रज्ज्वलित कर व फीता काटकर किया l इस दौरान अध्यक्षता समाज सेवी संजय ठुकराल, समाजसेवी गगन ग्रोवर व युवा समाजसेवी बंटी कोली, आकाश बाटला, उपस्थित थे l इस दौरान मर्यादा प्रभु श्री राम लीला का मंचन करने आए वृंदावन मथुरा की प्रसिद्ध रासपार्टी राधा कृषक बिहारी लाल संस्थान द्वारा मंचित के द्वारा किया जा रहा है।
इस दौरान पूर्व विधायक ठुकराल ने जन मानस को संबोधित करते हुए कहा कि श्री राम लीलामंचन भारतीय संस्कृति एवं जीवन दर्शन का अभिन्न हिस्सा है l उन्होंने कहा कि रामायण का हर पात्र जीवन के मूल्यों का प्रत्यक्ष प्रमाण है और भारत की लाखों वर्षों पुरानी संस्कृति की प्रस्तुति है हमें लीला के माध्यम से प्रभु राम के आदर्शों एवं जीवन से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है l
प्रभु राम से जुड़ा हर पात्र एक आदर्श जीवन मूल्यों को अपने अंतर्मन स्थापित करने की शिक्षा देता है l इस दौरान सुंदर लीला के मंचन से भक्तजन मंत्रमुग्ध नजर आए l जय श्री राम के उद्घोघोष से क्षेत्र का माहौल भक्तिमय नजर आया l इस दौरान रामलीला प्रबंधक कमेटी ने पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल सहित सभी अतिथियों का अंगवस्त्र ओड़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर भव्य स्वागत किया l पूर्व विधायक ठुकराल ने रामलीला कमेटी को हर सम्भव सहयोग देने का आश्वासन दिया l
इस दौरान रामलीला कमेटी के अध्यक्ष शक्ति सिंह, बसंत सिंह, संदीप सिंह, रघुवीर सिंह, वेद प्रकाश पाल ,संजय सिंह, प्रदीप सिंह ,प्रेम सिंह, अनिल सिंह, ओम नारायण मौर्य ,शिवनारायण मौर्य ,चंद्रभान सिंह, श्याम सिंह, कन्हैया सिंह, ग्राम प्रधान दीपक पाल ,प्रेमपाल, कमल सैनी, मोहन राठौर ,आदि लोगों उपस्थित थे L