Friday, November 8, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडसीता का हुआ स्वयंवर, श्री राम ने तोड़ा धनुष, परशुराम को आया...

सीता का हुआ स्वयंवर, श्री राम ने तोड़ा धनुष, परशुराम को आया क्रोध

एफएनएन,रुद्रपुर : श्री शिव नाटक क्लब द्वारा आयोजित प्रभु श्री राम जी की लीला के मंचन के चतुर्थ दिन शुभारंभ उद्योगपति हरीश मुंजाल, रियल स्टेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बलजीत सिंह गाबा ,एलायंस वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष राजकुमार मुंजाल एवं रियल स्टेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सोनू गगनेगा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया, सभी अतिथियों का श्री शिव नाटक क्लब द्वारा पटका ओढ़ाकर एवं बैच लगाकर सम्मानित किया गया, उनके साथ एलायंस सोसायटी से अनिल नागपाल जी भी उपस्थित थे

सभी अतिथियों ने प्रभु श्री राम जी के जयघोष करके सभी को राममय बना दिया एवं उन्होंने सभी धर्मप्रेमी जनता से रामलीला मंचन से देखने की अपील की क्योंकि इससे हमारी आने वाली पीढ़ी में संस्कारों का विकास होता हैं
रामलीला के मंचन में सीता स्वयंवर, प्रतिज्ञा का ऐलान रावण वाणासुर संवाद, श्री राम जी द्वारा धनुष की प्रत्यंचा चढ़ाना एवं परशुराम लक्ष्मण संवाद तक की लीला का मंचन किया गया जिसमे जनक की भूमिका सन्नी घई,सीता नैतिक तनेजा, रावण जीतू गुलाटी, वानासुर गर्व गुलाटी,राम गौरव अरोरा, लक्ष्मण रवि कक्कड़,विश्वामित्र वंश वर्मा, परशुराम अवतार सिंह खुराना, राजा पुष्कर नागपाल,कृष गावड़ी,लवीश,उज्ज्वल,आदित्य कुमार ने निभाई मंच संचालन जोली कक्कड़ ने किया

मनीष अग्रवाल द्वारा सभी राम भक्तों को चावल का प्रशाद वितरित किया गया इस अवसर पर श्री शिव नाटक के सरपरस्त स मंगत सिंह खुराना, राजकुमार परुथी,सूरज प्रकाश सुखीजा , संजय ठुकराल, नरेश शर्मा, रमेश गुलाटी, अध्यक्ष जगदीश सुखीजा, महासचिव राजकुमार भुसरी, कोषाध्यक्ष बबलू घई, उपाध्यक्ष बिट्टू अरोरा, अवतार सिंह खुराना, सचिव भारत हुड़िया, विजय परुथी, प्रचार मंत्री जगमोहन अरोरा, अक्षित छाबड़ा, अमर परुथी, विशांत भसीन, राजीव भसीन, अरुण अरोरा, राजदीप बठला, बंटी मुंजाल, मनोज बाठला, राहुल अरोरा,प्रवीण बत्रा, प्रवीण ठुकराल, मनीष अग्रवाल ,राजीव झाम, गौरव गांधी, सन्नी कक्कड़, अनमोल घई,चेतन खनिजो, विशाल गुंबर, राकेश तनेजा,अनमोल अरोरा,अरुण अरोरा आदि उपस्थित थे

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments