Friday, November 8, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडकंप्यूटर एवं सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने फीता काटकर...

कंप्यूटर एवं सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने फीता काटकर किया उद्घाटन

एफएनएन, नानकमत्ता : आज नानकमत्ता में एकल अभियान से जुड़े एकल ग्राम उत्थान फाउंडेशन के सौजन्य से आज पूर्व विधायक डॉ प्रेम सिंह राणा, थाना अध्यक्ष नानकमत्ता देवेंद्र गौरव, विश्व हिंदू के वरिष्ठ परचारक स्नेह पाल बाऊ जी एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष उमेश अग्रवाल के द्वारा फीता काटकर कंप्यूटर एवं सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया गया। ग्राम समाज की महिलाओं को स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए एकल अभियान के पंचमुखी कार्यक्रम के तहत इस केंद्र का प्रारंभ किया गया है। अंचल अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने बताया कि यह कंप्यूटर व सिलाई प्रशिक्षण केंद्र सभी वर्ग की महिलाओं के लिए उपलब्ध रहेगा, इसमें महिलाओं को प्रशिक्षण के साथ डिप्लोमा भी प्रदान किया जाएगा जिससे वह किसी भी सरकारी संस्था से ऋण प्राप्त कर अपना स्वरोजगार प्रारंभ कर सकती हैं।

विशिष्ट अतिथि देवेंद्र गौरव थाना प्रभारी ने कहा कि एकल अभियान का यह एक स्वागत योग्य कदम है कि वह मातृशक्ति को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस प्रकार के केंद्र खोल रहा है, उन्होंने कहा कि इससे जुड़कर ग्राम समाज की महिलाएं सशक्त व आत्मनिर्भर बनेंगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ प्रेम सिंह राणा ने एकल विद्यालय अभियान के इस पंचमुखी कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करी उन्होंने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का यह प्रयास रहा है कि वह भारत के प्रत्येक नागरिक और विशेष कर महिलाओं को आत्मनिर्भर बना सकें उन्होंने अपने संबोधन में कहा इस प्रकार के प्रशिक्षण केंद्र ग्राम समाज की महिलाओं के उत्थान के लिए क्रांतिकारी कदम साबित होंगे।

इस अवसर पर शिक्षक व समाजसेवी सूरज सक्सेना ने कहा कि आज का युग संचार व तकनीक का युग है इसमें जहां महिलाएं परंपरागत सिलाई कढ़ाई करके स्वरोजगार अपना सकती हैं वही कंप्यूटर शिक्षा प्राप्त करके वह देश-विदेश के विषय में न सिर्फ आसानी से जान सकती हैं वरन अपनी कला एवं प्रतिभा को देश विदेश के सम्मुख आसानी से रख सकती हैं। डॉक्टर मनिंदर सिंह गुलाटी ने एकल अभियान के इस कदम की सराहना करते हुए मातृशक्ति को नमन किया। मुख्य वक्ता स्नेह पाल बाऊ जी ने कहा की 34 वर्ष पूर्व धनबाद जिले के 10 गांवों से प्रारंभ हुआ एकल विद्यालय अभियान आज पूरे भारतवर्ष में एक लाख से अधिक गांवों में फैला हुआ है।

एकल अभियान के माध्यम से समाज में फैली हुई कुरीतियां भेदभाव एवं शिक्षा को दूर करना इसका प्रमुख लक्ष्य रहा है ।उसी के तहत माताओं एवं बहनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस प्रकार के प्रशिक्षण केंद्र खोले जा रहे हैं। कार्यक्रम में रतनपुर फुल़ैया के ग्राम प्रधान श्याम मेहरा , प्रोग्राम कॉर्डिनेटर धर्मपाल , सुनील रैदानी अचल शर्मा , संतोष अग्रवाल , नर सिंह राणा , निशा भंडारी, सरोजनी राणा तथा सिलाई ब कंप्यूटर सेंटर से संबंधित सभी कार्यकता आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments