Saturday, August 23, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडजागेश्वर को मिलेगी 5वें धाम के रूप में मान्यता, टूरिज्म बढ़ने से...

जागेश्वर को मिलेगी 5वें धाम के रूप में मान्यता, टूरिज्म बढ़ने से पैदा होंगे रोजगार के नए अवसर

एफएनएन, अल्मोड़ा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की द्वादश ज्योतिर्लिंगों में प्रसिद्ध जागेश्वर की यात्रा के बाद धाम को पांचवें धाम के रूप में मान्यता मिल गई है। इससे न केवल क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि रोजगार के नए-नए अवसर पैदा होंगे और लोगों की आजीविका भी बढ़ेगी।

अब तक प्रदेश को चार धाम केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री, गंगोत्री के नाम से जाना जाता था अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जागेश्वर यात्रा के बाद पांचवा धाम भी विकसित हो गया है।

जागेश्वर धाम को मास्टर प्लान के तहत केदारनाथ व बद्रीनाथ धाम की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है। यह कार्य मानसखंड मंदिर माला मिशन के तहत होगा। पीएम नरेंद्र मोदी ने इसका शिलान्यास कर दिया है। अब मास्टर प्लान के तहत होने वाले कार्यों में तेजी आएगी।

जागेश्वर धाम में मास्टर प्लान लागू होने से इससे न केवल मंदिर का सौंदर्यीकरण होगा बल्कि बुनियादी सुविधाओं का भी विस्तार होगा। जगह-जगह सड़क चौड़ीकरण का कार्य होगा। जगह-जगह शौचालय, एटीएम, पार्किंग आदि की व्यवस्थाएं बढ़ेंगे। होटल, होमस्टे आदि भी बनेंगे जिससे यहां धार्मिक पर्यटन को आने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े।

  • आसपास के क्षेत्र में नए पर्यटन डेस्टिनेशन होंगे विकसित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जागेश्वर धाम के आने के बाद जहां क्षेत्र में नए-नए पर्यटन डेस्टिनेशन भी विकसित किए जाएंगे। इसमें झाकर सैम मंदिर, चितई गोलू, डाना गोलू आदि प्रमुख है। यह सभी पर्यटन डेस्टिनेशन जागेश्वर धाम मार्ग में पड़ते हैं। अगर जागेश्वर क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन बढ़ेगा तो इन क्षेत्रों में भी पर्यटकों की आमद बढ़ेगी। लोगों के लिए रोजगार के नए-नए अवसर पैदा होंगे।

  • अल्मोड़ा में वर्षवार लाखों आते है सैलानी
वर्ष देशी सैलानी विदेशी सैलानी
2018 114198 4144
2019 123416 5258
2020 18499 702
2021 38027 171
2022 147195 16065
कुल 441335 26340
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments