एफएनएन, रुद्रपुर: भारत लोक शिक्षा परिषद् द्वारा आयोजित एकल श्री हरि मन्दिर रथ योजना केन्द्रीय नैपुण्य वर्ग उत्तर क्षेत्र के दो दिवसीय समापन समारोह में द्रोण ग्रुप ऑफ़ कॉलेज रूद्रपुर में हुआ। मुख्य अतिथि महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय भूषण गर्ग ने की।दो दिन चले इस वर्ग में आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारकों एवं भारत लोक शिक्षा परिषद के अधिकारी वर्ग के अलावा शहर के गणमान्य लोग शामिल हुए।

वरिष्ठ प्रचारक आरएसएस एवं केन्द्रीय सह मंत्री विहिप स्नेह पाल, स्वामी शिवानन्द जी महाराज, प्रांत सह बौदिक प्रमुख आर०एस०एस० नरेंद्र, केन्द्रीय सह अभियान प्रमुख दीप कुमार, श्री अखिल गुप्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष भारत लोक शिक्षा परिषद्, पूर्व शिक्षा मंत्री एवं विधायक गदरपुर अरविंद पाण्डे, योगेश जिंदल, अमरनाथ जोशी संभाग प्रभारी, झम्मन लाल शर्मा प्रभारी श्री हरि मन्दिर रथ योजना , शांति पांडेय जी प्रभाग उपाध्यक्ष, हरीश बजाज, अंजुल त्यागी, भुवन पाण्डे , किशोर शर्मा, भारत भूषण चुघ, दिनेश भारद्वाज, प्रमोद कुमार , मनोहर लाल, गार्गी चौहान, सरोतम शर्मा, दिनेश कपूर आदि उपस्थित रहे।





