

एफएनएन, किच्छा : कांग्रेसी नेता एन0यू खानं के नेतृत्व में दर्जनों वार्डवासियों ने नगर पालिका क्षेत्र में पहुॅचकर लेफट पाहा नगर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ज्ञापन सौपा। दिये गये ज्ञापन में उन्होंने कहा कि विगत लम्बे समय से लैफ्ट पाहा नहर की सफाई व्यवस्था न होने के चलते नहर के दोनों ओर बसे हुए लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान उन्होंने नगर पालिका के सेनेटरी स्पेक्टर विजयंत चौधरी को ज्ञापन सौपते हुए उक्त दिशा में शीघ्र कार्रवाही की मांग की।
जिस पर श्री चौधरी द्वारा तत्काल कार्रवाही करते हुए सफाई कर्मचारियांें को सिरौली कलां क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कराने हुए कर्मचारियों को भेजते हुए कार्रवाही प्रारम्भ की। इस मौके पर ज्ञापन देने वालो में मुख्य रुप से तस्लीम रजा सलमानी, मुईन मलिक, रिजवान अंसारी, नवाज, फुरकान, चन्दन, नाजिम मलिक, जीशान मलिक, मौसम खान थे।