एफएनएन, देहरादून। जेईई मेन में बशार अहमद ने उत्तराखंड टॉप कर नाम रोशन किया है। साईं लोक कॉलोनी, जीएमएस रोड, देहरादून निवासी बशार ने परीक्षा में 99.993 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं। उसने इसी वर्ष टोंस ब्रिज स्कूल से 12वीं की परीक्षा 97.25 फीसद अंको के साथ पास की है। 10वीं में उन्हें 97 फीसदी अंक मिले थे। उनके पिता अतीक अहमद ओएनजीसी में महाप्रंबधक के पद पर तैनात हैं और मां हिना ग्रहणी हैं। बशार के बडे भाई बिलाल बैंगलुरु में एक आइटी कंपनी के साथ काम करते हैं। बशार ने बताया कि वह आइआइटी बांबे या कानपुर में किसी एक से कम्प्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग करना चाहते हैं। उनका कहना है कि मोबाइल व सोशल मीडिया पर टाइमपास कर सफलता की कामना करना गलत है।
जेईई मेन में बशार ने किया उत्तराखंड का नाम रोशन
RELATED ARTICLES