Thursday, April 24, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडनेहरू युवा केन्द्र के तत्वाधान में एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यक्रम का...

नेहरू युवा केन्द्र के तत्वाधान में एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन

एफएनएन, किच्छा: नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में एक दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन सूरजमल अग्रवाल गर्ल्स पी.जी. महाविद्यालय में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विकासखंडों के 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं ने प्रतियोगिताओं प्रतिभाग किया गया।

इस दौरान कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद प्रतिनिधी कुलदीप बग्गा, क्रयविक्रय समिति अध्यक्ष मूलचंद राठौर सहित महा विद्यालय प्रधानाचार्य ने सयुक्त रुप से दीप प्रज्वलन कर किया। इस मौके पर छात्राओ द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया गया जिसमें चित्रकला, कविता लेखन, मोबाइल फोन फोटोग्राफी प्रतियोगिता, भाषण एवं सांस्कृतिक सामूहिक लोक/पारंपरिक नृत्य प्रतियोगिताओं शामिल थीं।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आशीष पाल ने बताया के राष्ट्र की समृद्ध विरासत एवं संस्कृति और मूल्यों को जनता के केंद्रीय मंच पर लाना है। युवा उत्सव कार्यक्रम की थीम पंच प्रण रखी गई थी जिसके अंतर्गत 5 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया साथ ही विभिन्न विभागों की कार्यशैली एवं योजनाओं से संबंधित जानकारी हेतु प्रदर्शनी लगाई गई। इस दौरान चित्रकला प्रतियोगिता में माहिरा मलिक ने प्रथम, कुमकुम गंगवार ने द्वितीय, प्रियम मंडल तृतीय स्थान हासिल किया। जबकि कविता लेखन में मुस्कान चावला प्रथम, चेतना कोरंगा द्वितीय, जबकि तृतीय स्थान इपशीता शुक्ला ने हासिल किया।

भाषण प्रतियोगिता में तनिषा चावला ने प्रथम, निधि पंत द्वितीय, जसप्रीत कौर ने तीसरा स्थान पाया। मोबाइल फोन फोटोग्राफी प्रतियोगिता में मनीष कुमार प्रथम, दिनेश कुशवाहा द्वितीय, हरिप्रिया कोरंगा तृतीय स्थान हासिल किया।
इस मौके पर दिलीप सिंह जीना, मनप्रीत सिंह, मुकेश रस्तोगी, अनिरुद्ध शर्मा, डॉ प्रभाष एवं जिला युवा अधिकारी आशीष पाल मौजूद थे। कार्यक्रम में निर्णायक के रूप मिस सुनीता रानी, मिस अमृता कौर, डॉ राधा बाल्मिकी, डॉ जुगेंद्र सिंह, एस.सी परगाई, इंदू कपूर, अलीना अहमद, आरती सिंग, सुनील पाठक, गौरव सिंह, कमलेश माथुर थे।

बाक्स हेतु

तनीशा के भाषण के बाद तालियों की गड़ गड़ाहट से गूंजा परीसर
किच्छा। नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में एक दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम के दौरान भाषण प्रतियोगिता में जहां तनीशा चावला ने प्रथम स्थान हासिल किया वहीं भाषण के दौरान तनीशा चावला की कर्त्तव्य पथ को लेकर पढ़ी गईं चंद लाइनों ने उपस्थित आगंतुकों को कुर्सी छोड़ तालिया बजाने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान तनीषा ने कहा के कर्तव्य पथ से हो पलायन छोड़ दो इस तथ्य को, है बहुत से सोच लेकिन थाम लो बस सत्य को।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments