एफएनएन, नई दिल्ली : रूस ने कोविड -19 के वैक्सीन स्पूतनिक वी का पहला बैच अपने नागरिकों के लिए जारी कर दिया है। रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि रूसी वैक्सीन ने सभी गुणवत्ता की जांच को पार कर लिया है। अब इसे आम नागरिकों को लगाने के लिए जारी कर दिया गया है। बता दें कि रूस की कोरोना वायरस वैक्सीन स्पूतनिक वी के अंतिम फेज का क्लीनिकल ट्रायल भारत में इसी महीने सितंबर में शुरू होगा। वैक्सीन बनाने के लिए फंड मुहैया कराने वाली एजेंसी रशियन डाॅयरेक्ट इनवेस्ट फंड के सीईओ किरिल दिमित्रिज ने कहा कि इस वैक्सीन का क्लिनिकल ट्रायल भारत समेत यूएई सउदी अरब, फिलीपींस और ब्राजील में इस महीने से शुरू हो जाएगा।
इन देशों में होगा वैक्सीन का उत्पादन
कारोना वैक्सीन को रूसी राष्टपति व्लादिमीर पुतिन ने 11 अगस्त को लांच किया था। इस वैक्सीन को माॅस्को के गामलेया रिसर्च इंस्टिटयूट ने रूसी रक्षामंत्रालय के साथ मिलकर एडेनोवायरस को बेस बनाकर तैयार किया है। रशियन डाॅयरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड ने अपने बयान में कहा कि इस वैक्सीन का उत्पादन भारत, दक्षिण कोरिया, ब्राजील, सऊदी अरब, तुकी और क्यूबा में किया जाएगा। रूस का कहना है कि वैक्सीन का बड़े पैमाने पर उत्पादन सितंबर 2020 से शुरू होने की उम्मीद है। 2020 के अंत तक इस वैक्सीन के 20 करोड़ डोज बनाने का लक्ष्य रखा है। इनमें से 3 करोड़ वैक्सीन रूस के लोगों के लिए होगी।