एफएनएनः मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में जांच अब ड्रग्स ऐंगल पर फोकस हो गई है। सुशांत की मौत के मामले में ड्रग एंगल की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम का शिकंजा रिया चक्रवर्ती पर कसता दिख रहा है। सूत्रों के मुताबिक, मनी लांड्रिंग की जांच के दौरान केंद्रीय एजेंसियों को रिया के मोबाइल से (NDPS) एक्ट में आने वाले ड्रग्स की सप्लाई, उसका सेवन, खरीद-फरोख्त में रिया की संलिप्तता का पता चला है। बता दें कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने इस मामले की तह तक जाने के लिए रिया के फोन का क्लोन तैयार किया था, जिसमें ड्रग्स से जुड़ी कई अहम जानकारी लगी है।
अपने ही जाल में फंसी रिया
रिया चक्रवर्ती के व्हाट्सएप चैट से इस बात का खुलासा हुआ है कि उन्होंने कॉन्ट्राबैंड्स प्रोडक्ट्स को खरीदा और बेचा है, इस्तेमाल भी किया है जो नार्कोटिक ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक सब्सटेंसेज एक्ट, (NDPS) 1985 के दायरे में आता है। अब रिया चक्रवर्ती की मुश्किलें आने वाले समय में और बढ़ सकती हैं। रिया मामले की शुरुआत से ही शक के दायरे में हैं। ऐसे में उनकी कथनी और करनी में समानता का आभाव आने वाले वक्त में उनके लिए एक बड़ी मुसीबत बन सकता है। सुशांत सुसाइड मामले में जबसे ड्रग्स एंगल सामने आया है तबसे मामले में तेजी देखने को मिली है।