एफएनएन, रुद्रपुर : झांसा देकर ठग ने खाते से 40 हजार साफ कर दिए। शिकायत मिलने पर साइबर सेल मामले की जांच में जुट गया है।
कांग्रेस नेता राजेन्द्र मिश्रा के पुत्र मोहित मिश्रा के मोबाइल पर बुधवार शाम किसी का फ़ोन आया और उसने 40 हजार रुपये उसके जीजा के खाते में ट्रांसफर करने का झांसा देकर उसका एकाउंट नंबर ले लिया। नंबर देने से पहले ही उसने खाते में 40 हजार जमा करवाये थे। उसके खाते में जब 40 हजार निकलने का संदेश आया तो उसके होश उड़ गए, उसने देर शाम कोतवाली पुलिस को मामले की जानकारी दी। जिसके बाद मामला साईंबर सैल को भेज दिया गया।