एफएनएन, नैनीताल : लाकडाउन में आर्थिक संकट से जूझ रहे लोक कलाकार सरकार द्वारा महज एक हजार की आर्थिक सहायता देने पर मुखर हो गए है। गुरुवार को कलाकारों ने आयुक्त को ज्ञापन सौप आर्थिक सहायता बढ़ाने की मांग की। कलाकारों ने कहा कि 90 दिन से कामकाज ठप होने से कलाकारों के सामने परिवार के भरण पोषण की समस्या खड़ी हो गयी है। एक ओर कलाकार निस्वार्थ भाव से संस्कृति को सहेजने का काम कर रहे है।
इतना ही नही स्थानीय मेलों, महोत्सवों और राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों में प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे है। लेकिन सरकार आर्थिक सहायता के रूप में महज एक हजार रुपये देकर कलाकारों का मजाक उड़ा रहे है। उन्होंने मांग की है कि कलाकारों को कोरोना जागरूकता को लेकर कार्यक्रम आयोजित कर कार्य दिया जाए, सहायता राशि बढ़ाने के साथ कि संस्थाओं के लंबित बिलों का भुकतान किया जाए। इस दौरान विनोद कुमार, किशन लाल, सतीश कुमार, पवन कुमार, रोहित वर्मा, उमेश कांडपाल, रीना आर्या, दीपा, कविता भंडारी, ललिता मेहरा आदि कलाकार मौजूद रहे।