Friday, November 22, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडसीमांत पर्यटन की दृष्टि से विकसित होगा छोटा कैलास, केंद्र ने राज्‍य...

सीमांत पर्यटन की दृष्टि से विकसित होगा छोटा कैलास, केंद्र ने राज्‍य सरकार से मांगा प्रस्‍ताव

एफएनएन, देहरादून : केंद्र सरकार ने सीमांत क्षेत्रों में पर्यटन विकास के दृष्टिगत बार्डर टूरिज्म योजना पर ध्यान केंद्रित किया है। इस क्रम में उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में स्थित छोटा कैलास के लिए राज्य सरकार से प्रस्ताव मांगा गया है। केंद्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने मंगलवार को विधानसभा में पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि योजना में शामिल होने पर छोटा कैलास में भी पर्यटन के दृष्टिकोण से सुविधाएं विकसित की जाएंगी।

केंद्रीय राज्यमंत्री भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड के सीमांत गांव गुंजी में तीन माह पहले शिव महोत्सव आयोजित किया गया था। ऐसी ही पहल अन्य स्थानों पर भी होंगी। मानसरोवर यात्रा का उल्लेख करते हुए कहा उन्होंने कहा कि अब वहां एक दिन में जाया जा सकता है। इसी तरह छोटा कैलास के लिए भी प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पर्यटन विकास को केंद्र धनराशि उपलब्ध कराता है। जैसे-जैसे राज्य से प्रस्ताव आएंगे, उनके लिए धन की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में कैंचीधाम, ऋषिकेश, मसूरी व हरिद्वार के प्रस्ताव केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय को मिले हैं।

  • दून में ही खुलेगा कोस्टगार्ड का भर्ती केंद्र

एक प्रश्न पर भट्ट ने कहा कि देहरादून में प्रस्तावित कोस्टगार्ड के भर्ती केंद्र से संबंधित फाइल उन्होंने दोबारा खुलवाई है। देहरादून के जिलाधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि वह इसके लिए प्रस्तावित भूमि को लेकर न्यायालय में चल रहे मामले का शीघ्र निस्तारण कराएं। उन्होंने कहा कि जिस दिन भूमि का मामला सुलझ जाएगा, उस दिन इस भर्ती केंद्र की शुरुआत कर दी जाएगी। आज के बेराजगारी के युग में यहां के युवाओं को रोजगार देने में यह महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

  • हेलीकाप्टर की उपलब्धता पर शीघ्र निर्णय

आपदा की दृष्टि से संवेदनशील उत्तराखंड में मानसून सीजन के मद्देनजर हेलीकाप्टर उपलब्ध कराने की एसडीआरएफ की मांग के बारे में पूछने पर भट्ट ने कहा कि सरकार हर विषय को लेकर गंभीर है। एक-एक विषय पर अच्छी तरह से निर्णय लिया जाता है। इस संबंध में भी अतिशीघ्र निर्णय होगा।

  • सेना की भूमि को कोई खुर्द-बुर्द नहीं कर सकता

रक्षा राज्यमंत्री ने सेना की भूमि पर अतिक्रमण से जुड़े प्रश्न पर कहा कि सेना की जमीन को कोई खुर्द-बुर्द नहीं कर सकता। सेना से लगी भूमि पर भी सुरक्षा की दृष्टि से नजर रहती है। उन्होंने कहा कि सेना की भूमि पर अतिक्रमण नहीं है। यदि कहीं हुआ होगा तो उसे हटाया गया। उन्होंने बताया कि देहरादून में रक्षा संपदा कार्यालय और रानीखेत में इसके उप कार्यालय का शीघ्र ही उद्घाटन होगा।

  • बेहतर कार्य कर रही राज्य सरकार

केंद्रीय राज्यमंत्री ने चारधाम यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य सरकार अच्छा कार्य कर रही है। यात्रियों की उम्मीद से अधिक भीड़ उमडऩे पर लगा कि व्यवस्था चरमराएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। भीड़ से दिक्कत होती है, लेकिन सरकार ने सबकुछ व्यवस्थित कर दिया। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान हृदय, रक्तचाप जैसी बीमारियों से पीडि़त व्यक्तियों की मृत्यु हुई है, लेकिन भगदड़ के कारण किसी का जीवन नहीं गया। सरकार की ओर से यात्रियों से अपील की जा रही है कि वे बिना स्वास्थ्य परीक्षण व पंजीकरण के यात्रा पर न जाएं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments