एफएनएन,हल्द्वानी: हल्द्वानी की सबसे अहम सड़क नैनीताल रोड को लेकर लोक निर्माण विभाग व एनएचएआइ (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) में विवाद की स्थिति बनी है। लोनिवि का कहना है कि इस सड़क को पूरी तरह से सुधारने के लिए एनएचएआई से पहले 18 करोड़ रुपये मांगे गए थे।
बजट ज्यादा होने का हवाला देने पर पुन: सर्वे कर प्रस्ताव को संशोधित किया। जिसके बाद 14.40 करोड़ की डिमांड की गई। वहीं एनएचएआइ का कहना है कि लोक निर्माण विभाग डबल लेयर बिछाने के चक्कर में है। जबकि यह सड़क तो सिंगल लेयर में पूरी तरह दुरुस्त हो जाएगी। एनएचएआइ की कंसलटेंट कंपनी बकायदा सड़क का पूरा सर्वे कर चुकी है। फिर पैसों की बर्बादी क्यों की





