एफएनएन, रुद्रपुर : उत्तराखंड में आज शाम से चुनाव-प्रचार का शोर थम जाएगा। ऐसे में आखिर दौर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रुद्रपुर के माेदी मैदान में जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंच गए हैं। मैदान मे उनके पहुंचते ही मोदी-मोदी के शाेर से पूरा मैदान गूंज उठा। पीएम मोदी ने भी हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया।
बता दें कि शुक्रवार को अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र के बाद शनिवार को पीएम मोदी नैनीताल संसदीय क्षेत्र की 14 सीटों का समीकरण साधेंगे। इसके पहले पीएम मोदी 2019 के लोकसभा चुनाव और 2017 के विधानसभा चुनाव में भी रुद्रपुर आ चुके हैं। विधानसभा चुनाव के दौरान जनसभा ने भाजपा में ऊर्जा का संचार किया था और प्रत्यािशियों की जीत के रूप में जनता का आशीर्वाद भी मिला था।

रुद्रपुर के मोदी मैदान में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर लोगों में उत्साह है। रैली में भारी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी है। रैली में जसपुर से लेकर खटीमा के लोग सुबह 10 बजे से ही पीएम का भाषण सुनने के लिए पहुंचने लगे हैं। रैली में मोदी व भाजपा जिंदाबाद के नारे लग रहे हैं। पीएम के आने से भाजपा कार्यकर्ताओं व लोगों में गजब का उत्साह दिख रहा है। हर कोई रैली का गवाह बनने को बेताब दिख रहा है। रैली से पहले मतदाता खामोश थे। अब चुनाव में माहौल बदलने की उम्मीद दिख रही है।
रैली को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। पीएम 31 वीं वाहिनी में लैंड किए। जहां से कार से रौली स्थल पर पीएम पहुंचे। शहर में चप्पे चप्पे पर पुलिस कर्मी व अर्द्धसैनिक जवान तैनात हैं। रैली का विरोध करने का किसानों ने एलान किया है। इसे लेकर खुफिया विभाग व पुलिस भी सतर्क है। लोगों को उम्मीद है कि पीएम कुछ एलान कर सकते हैं। हालांकि संबोधन के बाद ही पता चल पाएगा।