Monday, December 23, 2024
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडभाजपा के राज में हिंदुत्व को सम्मान मिला : लॉकेट चटर्जी

भाजपा के राज में हिंदुत्व को सम्मान मिला : लॉकेट चटर्जी

एफएनएन, रुद्रपुर : उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव में सिर्फ छह दिन शेष बचे हैं। भाजपा ने रुद्रपुर में जनादेश पाने के लिए पूरी ताकत झोंंक दी है। भाजपा की उत्तराखंड विधानसभा चुनाव सह प्रभारी और सांसद लॉकेट चटर्जी ने सोमवार को रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में धुंआधार नुक्कड़ सभाएं की और भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। नुक्कड़ सभाओं में सांसद लॉकेट चटर्जी डबल इंजन की भाजपा सरकार के काम गिनाने में कोई कसर नहींछोड़ी। उन्होंने हिंदुत्व का मुद्दा भी शिद्दत से उठाया। उन्होंने कहा कि आठ साल पहले लोग जिन नेताओं को राम का नाम लेने से भी चिढ़ होती थी वही आज खुद को हिंदु साबित करने का प्रयास कर रहे हैं। जिन लोगों के लिए मुस्लिम समाज ही वोट बैंक था वे आज गोल टोपी पहनने से परहेज कर रहे हैं। सारी की सारी पार्टियां के लिए हिंदु समाज भाग्य विधाता बन गया है। केेंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद सबसे बड़ा सामाजिक परिवर्तन हुआ है।


भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा कि 100 करोड़ लोगों की आस्था से जुड़ा राम मंदिर विवाद कांग्रेस ने आजादी के बाद से लटका और अटका रखा था, लेकिन भाजपा के शासनकाल में अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया और मंदिर का निर्माण चल रहा है। उन्होंने कहा कि काशी की कायाकल्प की किसी राजनीतिक दल ने कल्पना तक नहींकी थी, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने काशी का कायाकल्प कर दिया। आज काशीवासी काशी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गïर्व करते हैं। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा के लिए आल वेदर रोड का काम उत्तराखंड में तेज गति से चल रहा है।

उत्तराखंड में डबल इंजन की सरकार ने केदारनाथ धाम जाने वालों के लिए पहले से यात्रा सुगम की है। खुद पीएम मोदी केदार बाबा के भक्त हैं। नुक्कड़ सभाओं में सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में ही हिंदुत्व को सम्मान मिला है। उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि महिलाओं की पिटाई करने वाला एक निर्दलीय प्रत्याशी जनता को धोखा दे रहा है। ये वो निर्दलीय प्रत्याशी है जिसने बंगाली समाज की बेटी यानी मेरे काफिले पर हमला करके साबित कर दिया कि बंगाली समाज के प्रति उसे कितनी घ्रणा है। सांसद चटर्जी ने ऐसे बहरुपिये से सावधान रहने की जरूरत बताई। इस मौके पर राम प्रकाश गुप्ता अमल मंडल रोबिन मंडल मुकेश मंडल अशोक मंडल तुषार राय डॉक्टर दीप लक्ष्मण मंडल सीमा अरोरा मंजू सिंह देवी वैद्य रश्मि रस्तो गी किरण राठौड़ चन्दन , रतन विस्वास ,चंदन ढाली ,कार्तिक दास ,प्रमोद बिस्वास ,सादन मंडल ,नंतु बिस्वास ,विजय ,विस्वजीत ,सूदान ,कमल बिस्वास उपस्थित रहे

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments