एफएनएन, देहरादून : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में दल-बदल का खेल जारी है। भाजपा के बागी जगवीर भंडारी ने देहरादून में कांग्रेस चुनाव प्रभारी देवेंद्र यादव के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ले ली है। आपको बता दें कि जगवीर भंडारी ने यमुनोत्री विधानसभा से निर्दलीय नामांकन किया था। हालांकि, अब उन्होंने नामांकन वापस लेने की घोषणा की है। इस अवसर पर यमुनोत्री विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बिजल्वाण, कांग्रेस प्रदेश सचिव अतोल रावत सहित आदि मौजूद रहे।