एफएनएन, काशीपुर : उच्चाधिकारियों के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत कुंडा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मंडी के पिछले गेट के समीप बाबरखेड़ा निवासी शाहिद हुसैन पुत्र शेर मौहम्मद को 30.13 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा कायम किया गया है। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी, उपनिरीक्षक मनोहर चन्द्र, कां. नीरज विष्ट, संजय कुमार, त्रिलोक सिंह व नरेश चौहान शामिल थे।