मुकेश तिवारी, बरेली : चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव 2022 की तारीख की घोषणा कर दी है। चुनाव घोषणा के साथ आचार संहिता लागू हो गई। इसके चलते बरेली जिले कि प्रशासनिक अमले के साथ नगर निगम की टीम सक्रिय हो गई है। सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में नगर निगम टीम ने बैनर, पोस्टर व होडिंग हटवाए।
खासकर सरकारी कार्यालय व भवनों पर लगे सरकारी योजनाओं के प्रचार सामग्री को तत्काल प्रभाव से हटाया गया। इसके अलावा राजनीतिक पार्टियों के भावी प्रत्याशियों के बैनर, पोस्टर व होडिंग भी उतरे गये। सिटी मजिस्ट्रेट राजीव पांडेय ने कहा कि आचार संहिता लागू हो गई है और कोई भी अब बिना अनुमति के चुनावी प्रचार सामग्री नहीं लग सकेगा।….