Sunday, July 13, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडधरती फाड़ कर निकले शिवलिंग के दर्शन करने को शिव भक्तों की...

धरती फाड़ कर निकले शिवलिंग के दर्शन करने को शिव भक्तों की उमड़ी भीड़

एफएनएन, काशीपुर : जसपुर खुर्द स्थित बांसियोंवाला शिव मंदिर के समीप गुरूवार देर रात धरती फाड़कर निकले शिवलिंग के दर्शन करने को शिवभक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। हर हर महादेव के नारों के साथ शिवभक्त पूजा अर्चना करने में जुटे हैं। शिवभक्तों का मानना है कि भगवान भोलेनाथ अवतरित हुए हैं। क्षेत्र में इसकी जानकारी फैलते ही शिवभक्तों की भारी भीड़ मौके पर पहुंच गई।

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आशीष अरोरा बाॅबी ने भी उक्त स्थल पर पहुंच कर शिवलिंग का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना कर आगामी विधानसभा चुनाव में काशीपुर सीट के साथ ही समूचे उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी की पूर्ण बहुमत से जीत की कामना की। शिवभक्तों के अनुरोध पर आशीष अरोरा बाॅबी ने यहां पेयजल समेत अन्य व्यवस्थाएं करने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर जयसिंह गौतम, जसवंत सिंह ग्वाल, मनोज शर्मा, चंद्रशेखर प्रजापति, विपिन राजा, पं. सचिन शर्मा, किशनलाल अरोरा खैराती आदि भी थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments