मुकेश तिवारी, बरेली : देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है इसके साथ ही बरेली में भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल समेत 18 कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिले में अब 53 कोरोना संक्रमित केस हो चुके है। चार दिन पहले बरेली एक रोड शो में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत भाजपा के राष्ट्रीय व प्रदेश का तमाम नेता शामिल हुए थे।
इस कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पूर्व मंत्री राजेश अग्रवाल भी शामिल हुए और फिर उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। जिस पर राजेश अग्रवाल ने अपनी जांच कराई तो पॉजिटिव पाए गए। फिलहाल वह होम आइसोलेशन में है सर्विस लांस टीम उन पर नजर रखी हुई है। ओमिकोन के संक्रमण की आशंका के चलते उनका सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जाएगा।