एफएनएन, बरेली : नागरिक उड्डयन मंन्त्री नंद गोपाल नंदी ने आज बरेली में प्रेसवार्ता कर कहा आगामी 8 जनवरी को कानपुर में होने वाले आग़ाज़ कार्यक्रम की जानकारी दी,उन्होंने कहा कि कानपुर में होने व्यापारी समिट से प्रदेश के विकास नई राह निकलेगी। समिट में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल उद्यमियों से मुखातिब होंगे।
उड्डयन मंत्री ने कहा कि सूबे में सरकार बदलने के बाद कानून व्यवस्था में सुधार आया है जिससे व्यापारियों में सुरक्षा का भाव आया है जिससे वह भयमुक्त होकर काम कर पा रहे हैं। उन्होंने बरेली में हवाई सुविधाओं को सुचारू करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बरेली से जल्द प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लिए उड़ाने शुरू होंगी एयरलाइन से सम्पर्क कर अन्य शहरों के लिए भी नई उड़ाने शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है।