एफएनएन, नई दिल्ली : व्हाट्सएप यूजर्स के लिए यह खबर खुशखबरी भरी है। व्हाट्सएप एक ऐसे नए फीचर पर काम कर रहा है, जिससे यूजर्स जल्द ही एक ही नंबर से चार मोबाइल फोन पर सोशल शेयङ्क्षरग प्लेटफार्म को चला सकेंगे। यह प्लेटफार्म जिस नए फीचर पर काम कर रहा है, उससे यूजर्स अपनी चैट हिस्ट्री को कम से कम चार डिवाइस पर सिंक कर सकेंगे। फिलहाल व्हाट्सएप एक नंबर से सिर्फ एक ही डिवाइस पर काम करने में सक्षम है। कई डिवाइसों पर अभी इसका उपयोग संभव नहीं है। यूजर्स लंबे समय से इस फीचर की मांग कर रहे हैं। वाबेटाइंफो वेबसाइट के अनुसार, यह मैसेजिंग एप एक ही अकाउंट को कई डिवाइसों पर चलाए जाने की संभावना पर काम कर रहा है। एक समय में एक साथ चार डिवाइस पर एक ही अकाउंट को चलाए जाने को लेकर परीक्षण किया जा रहा है। यह प्लेटफार्म एंड्रायड के साथ ही आइओएस के लिए एक इंटरफेस बनाने पर भी काम कर रहा है।
चार मोबाइल पर अब एक ही नंबर से चलेगा व्हाट्सएप
RELATED ARTICLES