- तेज बारिश से पानीवाला बैंड के पास सड़क ध्वस्त
- सड़क जल्द दुरुस्त होने के आसार नहीं
एफएनएन, देहरादून: तेज बारिश के बीच सोमवार देर शाम दून-मसूरी रोड का 50 मीटर हिस्सा बहने से दोनों जिलों के बीच संपर्क भंग हो गया। सडक ऐसी ध्वस्त हुई कि 12 मीटर की चौड़ाई में से सिर्फ एक मीटर भाग ही शेष बचा है। इससे जाम की हालत बन गई। वाहनों को लौटाने के लिए पुलिस को खासा मशक्कत करनी पड़ी। सड़क की स्थिति को देखते हुए माना जा रहा है कि इसे दुरुस्त करने में 15 से 20 दिन का समय लगेगा। सड़क बहने से मसूरी का दून से संपर्क कट गया है। दून-मसूरी रोड पर पानीवाला बैंड के पास सड़क सुबह से ही धंसने लगी थी। इसके चलते भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई थी। सोमवार देर शाम सड़क का करीब 50 मीटर भाग बह गया।
वैकल्पिक मार्ग भी है बंद, परेशानी बढ़ी
मसूरी जाने के लिए लंबीधार-किमाड़ी के रूप में एक वैकल्पिक मार्ग भी है, मगर मलबा आने के चलते यह भी दो-तीन स्थानों पर बाधित चल रहा है। मंगलवार तक इसे बहाल करने के प्रयास किए जाएंगे। फिलहाल, पुलिस ने देहरादून से मसूरी की तरफ कुठालगेट पर बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। मसूरी जाने वाले वाहनों को वाया विकासनगर-यमुना पुल-कैम्पटी मार्ग से गुजारा जा रहा है। हालांकि, यह रूट मुख्य मार्ग की अपेक्षा करीब ढाई गुना लंबा है। मसूरी से आने वाले वाहनों को भी इसी मार्ग पर डायवर्ट किया गया है।