Saturday, January 11, 2025
03
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडकर्नल कोठियाल बोले, उत्तराखंड में आप की सरकार बनी तो लागू होगा...

कर्नल कोठियाल बोले, उत्तराखंड में आप की सरकार बनी तो लागू होगा दिल्ली माडल

एफएनएन, हरिद्वार : आम आदमी पार्टी के नेता कर्नल ( सेवानिवृत्त) अजय कोठियाल ने कहा कि 21 साल से भाजपा और कांग्रेस बारी-बारी से उत्तराखंड में शासन कर प्रदेश को रसातल में उतारने का काम कर रही है। प्रदेश का विकास तो नहीं हुआ लेकिन दोनों दल के नेताओं का विकास जबरदस्त हुआ है।

रविवार को कलियर पहुंचे कर्नल अजय कोठियाल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कलियर एक विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल स्थल है जहां देश विदेश से लोग अपनी मुरादे मन्नतें लेकर आते हैं। पिरान कलियर विधानसभा क्षेत्र में साफ सफाई, स्वास्थ्य शिक्षा और रोजगार की भारी कमी है। यहां पर लोग भुखमरी के कगार पर हैं। स्वास्थ्य सेवाओं का हाल किसी से छिपा नहीं है। ऐसे में आम आदमी पार्टी ही यहां का सर्वांगीण विकास कर सकती है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नीतियों को उत्तराखंड में लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज उत्तराखंड के अंदर माफिया को छोड़कर सभी वर्ग परेशान है। सरकार की गलत नीतियों ने उत्तराखंड को विकास की राह से पीछे धकेलने का काम किया है। राज्य गठन के 21 साल के बाद भी वहीं समस्या जस की तस बनी हुई है, जिनके निस्तारण को लेकर उत्तराखंड राज्य का स्थापना की गई थी। इस मौके पर विधान सभा क्षेत्र प्रभारी शादाब आलम, नरेश शर्मा, रियासत अली, मुकर्रम अली आदि मौजूद रहे।

मसूरी में शिक्षक से अभद्रता पर भड़के भाजपाई

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्त्ताओं ने रविवार को मसूरी में काबीना मंत्री गणेश जोशी के आवास के बाहर प्रदर्शन किया। शोर सुनकर पास में रहने वाले रिटायर्ड शिक्षक सतीश शर्मा वहां पहुंचे और पत्नी के बीमार होने का हवाला देकर शोर बंद करने को कहा। इस पर आप कार्यकर्त्त भड़क गए और सतीश शर्मा पर भाजपा के एजेंट होने का आरोप लगाने लगे। आरोप है कि वह लाउडस्पीकर पर जोरों से चिल्लाने लगे कि विधायक को बुलाओ।

उधर, इस मामले का संज्ञान लेकर भाजपा कार्यकर्त्ता शहीद भगत सिंह चौक पर एकत्र हो गए और मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी का पुतला फूंका। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी को विरोध प्रदर्शन का अधिकार है, मगर अपनी मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए। रिटायर्ड शिक्षक सतीश शर्मा के साथ अभद्रता को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने आप कार्यकर्त्ताओं के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments