एफएनएन, रुद्रपुर : परिवर्तन यात्रा के रुद्रपुर पहुंचने पर शहर सीट से कांग्रेस के टिकट पर दावेदार संदीप चीमा ने अपनी ताकत का एहसास कराया। सैकड़ों कार्यकर्ता ढोल नगाड़े और पुष्पवर्षा करते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे। इससे पहले मोटरसाइकिल पर सवार कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए शीर्ष नेताओं के सामने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
संदीप चीमा के समर्थक उनका फोटो लगी टी-शर्ट पहन कर परिवर्तन यात्रा में पहुंचे थे। इसके अलावा पुष्प वर्षा करती हुई मशीन ने सभी को आकर्षित किया। संदीप चीमा ने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस का है और रुद्रपुर सीट पर कांग्रेस विजय हासिल करेगी।