
- खीरी जिले में ब्लॉक प्रमुख चुनाव में नामांकन के दौरान सपा प्रत्याशी और प्रस्तावक के साथ हुई अभद्रता और चुनाव लड़ने से रोकने के लगे आरोपों के बीच सोमवार शाम को शहर में संयुक्त महिला मोर्चा ने जुलूस निकाला
एफएनएन, लखीमपुर खीरी : खीरी जिले में पसगवां कांड को लेकर कई महिला संगठनों ने शहर में एक जुलूस निकालकर महिलाओं पर अत्याचार और उन्हें चुनाव लड़ने से रोकने के खिलाफ आवाज बुलंद की । संयुक्त महिला संघर्ष मोर्चा के तहत इस जुलूस की शुरुआत रेलवे स्टेशन से हुई। जिसकी अगुवाई समाजवादी महिला सभा जिलाध्यक्ष तृप्ति अवस्थी, अखिल भारतीय प्रगतिशील एसोसिएशन (एपवा) की प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा अधिकारी, महिला सभा प्रदेश उपाध्यक्ष अनीता यादव बेहजम ब्लाक प्रमुख बीना राज, मीरा बानो ने हिस्सा लिया।

इस मौके पर सुलेखा सिंह, पूनम यादव, प्रख्याति खरे, साजिया अलवी, उषा कश्यप समेत दर्जनों महिला नेत्री मौजूद थे जुलूस कलेक्ट्रेट पहुंचा जहां पर राज्यपाल को संबोधित करते हुए एक पांच सूत्री मांग पत्र उपजिलाधिकारी को सौंपा।
