Monday, December 23, 2024
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तर प्रदेशआखिर क्यों फंदे पर झूल गया खीरी जिले के चंदपुरा गांव में...

आखिर क्यों फंदे पर झूल गया खीरी जिले के चंदपुरा गांव में एक ग्रामीण

  • भीरा थाना इलाके के गांव चंदपुरा गांव में उस समय सुबह सनसनी फैल गई, जब खेतों की तरफ गए लोगों ने देखा कि जिंदबाबा मजार के पास पेंड़ो पर एक अधेड़ का शव झूल रहा है। आनन-फानन में पुलिस को सूचना हुई। पुलिस जब मौके पर पहुंचीं तो पहचान कराई। बताते हैँ कि मरने वाला ग्रामीण का परिवार पिछले कई सालों से गांव से पलायन कर जा चुका है। यहां पर उसके चाचा और उसका पुश्तैनी घर है।

एफएनएन, लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश) : खीरी जनपद के भीरा थाना इलाके के गांव चंदपुरा के पस एक जिंद बाबा का मजार है। यहां पेंड़ों से सुबह एक शव बरामद हुआ, जिसकी पहचान विनोद कुमार उम्र 38 साल पुत्र हीरालाल के रूप में हुई। भीरा पुलिस के उपनिरीक्षक सुरेश चंद्र जब पहुंचे तो शव को पेंड़ से नीचे उतरवाया। इस बीच कोतवाल अजय राय भी पहुंच गए। भीरा पुलिस के मुताबिक शव पर कोई भी मारपीट के निशान नही पाए गए हैँ। कोतवाल अजय राय ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या प्रतीत हो रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आते ही कारण पता चलेगा।

मौत के कारण पर संशय बरकरार, आखिर पुश्तैनी गांव आकर तीसरे दिन क्यों लगाई फांसी?लखीमपुर। विनोद के पिता भाई हीरा लाल, नेकी राम और राजेंद्र थे, जिनमें पिता हीरा लाल साल 2005 में गांव से जाकर संसारपुर थाना गोला में रहने लगे। कभी कभार गांव आते थे। समंगलवार को विनोद गांव साईकिल से आया था, गांव में श्रीपाल के घर रुका था। कल शाम को अचानक कहीं चला गया, सुबह लोगों ने उसे पेंड़ से लटकता पाया। बहरहाल मृतक के भाई कुश कुमार की सूचना पर रिपोर्ट इर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments