Saturday, December 28, 2024
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडबरेली के युवक को मारपीट कर कार और नगदी लूट ले गए...

बरेली के युवक को मारपीट कर कार और नगदी लूट ले गए बदमाश

पंतनगर क्षेत्र में घटना से मचा हड़कंप

एफएनएन, रुद्रपुर : पंतनगर में बीती रात बागेश्वर से दोस्त का परिवार छोड़कर लौट रहे कार सवार को हथियारबंद बदमाशों ने तमंचों के बल पर बंधकर बना लिया और पुलभट्ट के समीप सड़क किनारे छोड़कर कार लूट ले गए। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने कार सवार से हजारों रुपये की नगदी भी लूट ली। घटना से पुलिस विभाग में हडकंप मच गया। पुलिस के आला अधिकारी तत्काल पुलभट्टा पहुंचे। जहां घटना की जानकारी लेने के बाद पुलिस की टीमों ने सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। रविवार रात करीब साढे ग्यारह बजे बरेली के रहने वाले महेंद्र प्रताप सिंह अपनी कार यूपी25सीक्यू7353 से अपने दोस्त के परिवार को बागेश्वर छोड़कर वापस लौट रहे थे। अचानक झपकी आने की वजह से कार स्वामी ने अपनी कार को नगला बाइपास स्थित एक ढाबे के सामने खड़ी कर दिया और हल्की नींद लेने की कोशिश की। इसी दौरान अचानक पैदल हथियारबंद तीन युवक वहां पहुंचे और तमंचा तानकर गाड़ी का दरवाजा खुलवाया। दरवाजा खुलते ही तीनों बदमाश कार के अंदर बैंठ गए और कनपटी पर तमंचा लगाकर ढाई हजार रुपये की नगदी ले ली। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने कार स्वामी को उसी की कमीज से हाथ पैर बांधकर बंधक बना लिया। जिसके बाद बदमाशों ने कार को किच्छा पुलभट्टा की ओर दौड़ दिया और पुलभट्ट-यूपी बार्डर के समीप कार स्वामी को चलती गाड़ी से बाहर फेक दिया। बमुश्किल अपने को मुक्त करने के बाद कार स्वामी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। आनन फानन में एसपी सिटी ममता बोहरा, सीओ पंतनगर सहित पुलिसबल मौके पर पहुंचा और घटना की जानकारी लेने के बाद बदमाशों की तलाश की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments