Monday, July 14, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडउत्तराखंड में 18 मई तक कोरोना कर्फ्यू

उत्तराखंड में 18 मई तक कोरोना कर्फ्यू

एफएनएन, रुद्रपुर : राज्य में कोरोना वायरस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसे में उन्हें रोकने के लिए सरकार ने बड़ा फैसला किया है। अब उत्तराखंड में 11 मई से लेकर 18 मई तक कोरोना Curfew जारी रहेगा। इसकी जानकारी शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने दी। सिर्फ कल 1 बजे तक खुलेंगी फल,दुध, सब्जी,मास मछली और आवश्यक सेवाओ की दुकानें। शराब और बार पूर्ण रूप से बंद रहेंगी। इसके अलावा अंतरराज्यीय परिवहन में 50 फीसदी अनुमति मिलेगी और यात्रा का कारण भी बताना पड़ेगा।शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कहा कि लोगों की रक्षा करने के लिए राज्य सरकार ने किया बड़ा फैसला अब 11 मई से लेकर 18 मई तक पूरे राज्य में जारी रहेगा कोविड-19 कर्फ्यू। कल से उत्तराखंड में 18 से 45 साल के युवाओं के लिए कोविड-19 वेक्सिनेशन का अभियान शुरू हो जाएगा जिसमें 18 से 45 साल के सभी लोग कोविड-19 वेक्सिनेशन की डोज लगाएंगे। जिसकी शुरुआत मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत देहरादून के राधा स्वामी सत्संग प्रांगण में जाकर कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे।

कोरोना Curfew को लेकर सामने आ रही जानकारी को लेकर पैनिक होए, ये सभी शुरुआती जानकारी है। कुछ ही देर में पूर्ण जानकारी व व्यवस्था सामने आ जाएगी।

 

रविवार को आज फिर राज्य में 5890 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं जबकि 180 लोगों की पिछले 24 घंटे में मौत हो चुकी है अब राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 74114 हो गई है जबकि अब तक के कुल आंकड़े 244273 है जिसमें 3728 लोगों की मौत हो चुकी है। अल्मोड़ा में 80 बागेश्वर में पांच चमोली में 229 चंपावत में 73 देहरादून में 2419 हरिद्वार में 733 नैनीताल में 232 पौड़ी गढ़वाल में 272 पिथौरागढ़ में 215 रुद्रप्रयाग में 73 टिहरी गढ़वाल में 415 उधम सिंह नगर में 919 उत्तरकाशी में 225 कोरोना वायरस के मामले मिले।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments