

कंचन वर्मा, रुद्रपुर : अपनी ही पार्टी को लेकर भाजपा नेता सुरेश गंगवाल के बोल बिगड़ गए। आज क्रिकेट मैच के दौरान उन्होंने सितारगंज से चुनाव लड़ने की घोषणा की और यह तक कह दिया कि विधायक पार्टी छोड़कर भागेगा और हर हाल में वह चुनाव लड़ेंगे। सुरेश ने कहा कि बंगाल में अब खेला होवे का नारा चल रहा है तो अब यहां भी खेला होगा। इस बीच उनके समर्थकों ने कांग्रेस पार्टी के नारे लगाए तो उन्होंने हंसकर इसका समर्थन किया। हालांकि सुरेश गंगवार यह कहने से भी नहीं भूले कि पार्टी पर उन्हें पूरा भरोसा है और भाजपा उन्हें हरहाल में मौका देगी। आपको बता दें कि सुरेश का परिवार उत्तराखंड गठन के बाद से ही उधम सिंह नगर जिला पंचायत पर काबिज है। दो बार उनके पिता ईश्वरी प्रसाद गंगवार, एक बार मां सुशीला गंगवार और इस बार पत्नी रेनू गंगवार जिला पंचायत अध्यक्ष हैं। हरीश रावत सरकार में जब कई विधायकों ने कांग्रेस का साथ छोड़ा तो गंगवार का परिवार भी भाजपा के साथ हो लिया। अब उनके यह बोल कुछ और ही इशारा कर रहे हैं। यहां यह बता देना जरूरी होगा कि सुरेश की किच्छा विधायक राजेश शुक्ला से भी मेडिकल कॉलेज के नामकरण को लेकर अनबन चल रही है।