एफएनएन, मध्यप्रदेश: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान भी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। खुद उन्होंने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने अपील है कि जो भी उनके संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। साथ ही उनके निकट संपर्क में रहने वाले लोग क्वारनटीन हो जाएं। शिवराज सिंह चैहान ने ट्वीट कर अपील की है कि सावधानी रखें, जरा सी असावधानी कोरोना को निमंत्रण देती है। कहा, -19 कोविड-19 का समय पर इलाज होता है तो व्यक्ति बिल्कुल ठीक हो जाता है।