एफएनएन, बरेली: बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते शहर की पॉश कालोनी से लेकर पुराने मोहल्ले तक में बने 29 कलस्टर को सील कर दिया गया। यहां मूवमेंट नियंत्रित कर प्रशासन सेंपलिंग बढ़ाएगा, ताकि संक्रमण का शुरुआत में ही पता चल सके। लोगों के आवागमन के लिए सिर्फ एक रास्ता खुला छोड़ा गया है, बाकी पूरे इलाके को सील कर दिया गया।
शहर में कुल 29 कलस्टर
शुक्रवार को आईवीआरआई से मिलीं सैंपल रिपोर्ट में दस पॉजिटिव, प्राइवेट लैब 9, एंटीजन टेस्ट में 8 और टूनेट से 15 पॉजिटिव मिले हैं। दो लोगों की मौत हो गई। तेजी से कोरोना पॉजिटिव केसों की बढती संख्या को लेकर प्रशासन ने 29 कलस्टर शहर में घोषित किए है। शहर की पॉश कालोनी राजेन्द्र नगर क्षेत्र में आने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया गया है। मात्र सिलेक्शन प्वाइंट चैराहे से राजेंद्र नगर आने वाले रास्ते को खोला गया है ताकि आवश्यक काम से आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। हिदायत है कि कोई भी व्यक्ति अनावश्यक घूमता पाया गया तो उसके खिलाफ पुलिस कड़ी कानूनी कार्रवाई करेगी, यह व्यवस्था 21 दिन लागू रहेगी।