एफएनएन, रुद्रपुर: रुद्रपुर के व्यापारियों पर नगर निगम का हंटर चल गया है । नगर निगम की ओर से शहर के दुकानदारों को किराए बढ़ाने के नोटिस भेजे जा रहे हैं जिससे व्यापारियों में हड़कंप मच गया है ।वही व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने आंदोलन की चेतावनी दे डाली है। उन्होंने बताया कि नगर निगम की ओर से शहर के दुकानदारों को नोटिस दिया जा रहा है कि जिन दुकानदारों का पहले मासिक किराया नगर निगम 800 रुपए लेता था और उस पर जीएसटी अलग से लागू होती थी। अब उन दुकानदारों से प्रतिमाह ₹5000 किराया लिया जाएगा और इस 5000 किराए के अलावा जीएसटी अतिरिक्त ली जाएगी।
उन्होंने बताया ऐसे कई व्यापारी हैं जिन का किराया अब 7000 अथवा 8000 हो जाएगा। नगर निगम ने दुकानदारों को नोटिस देना प्रारंभ कर दिए हैं। और आदेश दिया है कि यह नियम 1 अप्रैल से शहर के दुकानदारों पर लागू हो जाएगा। व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने कहा कि नगर निगम की हिटलरशाही बर्दाश्त नहीं जाएगी जाएगी और व्यापारियों को विश्वास में लेकर नगर निगम के खिलाफ आंदोलन किया। जाएगा