एफएनएन, रुद्रपुर: पुलिसकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद किच्छा और गदरपुर थाने में लोगों की नो एंट्री लगा दी गई है।अब किच्छा कोतवाली का काम लालपुर चौकी से तो गदरपुर का महतोष मोड़ चौकी से किया जाएगा। बता दें कि किच्छा कोतवाली में एक पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव आया है। वही गदरपुर थाने में भी दो पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले है। इससे दोनों थानों में फरियादियों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। एसएसपी दलीप सिंह कुँवर ने बताया कि किच्छा कोतवाली का कामगाज लालपुर चौकी और गदरपुर थाने का काम महतोष मोड़ से किया जाएगा, साथ ही दोनों थानों को सेनेटाइज किया जाएगा।