एफएनएन, रूद्रपुर : आस्ट्रेलिया के खिलाफ गावस्कर ट्राफी में टीम इंडिया की शानदार जीत पर मेयर रामपाल सिंह के नेतृत्व में उत्तराखण्ड व्हीलचेयर क्रिकेट खिलाड़ियों और क्रिकेट प्रेमियों ने मिष्ठान वितरण कर खुशी का इजहार किया। टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत पर ट्रांजिट कैम्प फुटबाल ग्राउण्ड में आयोजित कार्यक्रम में हर्ष व्यक्त करते हुए टीम इंडिया को बधाई दी गयी और मिष्ठान वितरण कर खुशी व्यक्त की गयी। इस दौरान मेयर रामपाल सिह ने कहा कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरिज में भारत का प्रदर्शन ऐतिहासिक रहा। इससे पूरे देश के क्रिकेट प्रेमियो में खुशी की लहर है। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया ने आस्ट्रेलिया में जो शानदार जीत दर्ज की है। इसके लिए भारतीय टीम बधाई की पात्र है। भाजपा अनूसूचित जाति मोर्चे के जिलाध्यक्ष अश्वनी कुमार ने भारतीय क्रिकेट टीम की ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध क्रिकेट श्रृंखला में जीत के लिए प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि भारतीय टीम की इस महान उपलब्धि पर समस्त देशवासियों को गर्व है।
भारतीय टीम भविष्य में भी इसी तरह देश का नाम रौशन करती रहे। उन्होंने कहा कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया ने जो प्रदर्शन किया है उससे खिलाड़ियों का प्रेरणा लेनी चाहिए । जीत का जश्न मनाने वालों में इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता उत्तम दत्ता, तरुण दत्ता देवभूमि व्यापार मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष अश्वनी कुमार, पार्षद मोनू निषाद, विधान राय डिसेबल्ड स्पोर्टिंग सोसाइटी के प्रदेश महासचिव हरीश चौधरी मौजूद रहे ।