Tuesday, January 13, 2026
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडएसपी सॉल्वेंट का 50 वर्ष का सुनहरा सफर

एसपी सॉल्वेंट का 50 वर्ष का सुनहरा सफर

स्वर्ण जयंती वर्ष पर आयोजित हुआ भव्य कार्यक्रम

एफएनएन, रुद्रपुर : रुद्रपुर में 1975 में स्थापित हुई उत्तराखंड की प्रमुख पशु आहार निर्माता कंपनी एसपी सॉल्वेंट ने अपनी सफलता के 50 वर्ष पूरे कर लिए हैं। कंपनी पशु आहार के साथ ही रिफाइंड तेल और चावल की भूसी से संबंधित उत्पाद बनाती है। आईएसओ प्रमाणित इस कंपनी के स्वर्ण जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शहर की नामचीन हस्तियों ने हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि के रूप में महामंडेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरी महाराज शामिल हुए।
उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर औद्योगिक मानचित्र पर एसपी सॉल्वेंट लिमिटेड एक ऐसा नाम है, जिसने परिश्रम, दूरदृष्टि और ईमानदार व्यापार मूल्यों के बल पर अपनी सशक्त पहचान बनाई है। इस प्रतिष्ठित उद्योग की स्थापना हापुड़ से रुद्रपुर आए श्री पवन अग्रवाल द्वारा की गई थी। सीमित संसाधनों और बड़े सपनों के साथ शुरू हुआ। यह सफर आज देशभर में फैले व्यापारिक नेटवर्क तक पहुँच चुका है।

स्थापना के शुरुआती वर्षों में एसपी सॉल्वेंट ने सॉल्वेंट एक्सट्रैक्शन यूनिट की नींव रखी। इसके बाद समय और बाज़ार की जरूरतों को समझते हुए कंपनी ने पशु आहार उत्पादन यूनिट स्थापित की, जिसने किसानों और पशुपालकों के बीच कंपनी को नई पहचान दिलाई। विकास की इस श्रृंखला में तीसरे चरण के रूप में कंपनी ने रिफाइनरी यूनिट की स्थापना की, जिससे उत्पादों की गुणवत्ता और मूल्यवर्धन में उल्लेखनीय वृद्धि हुई।

कड़ी मेहनत, आधुनिक तकनीक और गुणवत्ता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता के चलते आज एस.पी. सॉल्वेंट लिमिटेड अपने उत्पाद देश के विभिन्न राज्यों में सफलतापूर्वक भेज रहा है। कंपनी का नाम आज विश्वसनीयता और शुद्धता का पर्याय बन चुका है।

अब एसपी सॉल्वेंट लिमिटेड ने अपनी स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं, जिसे कंपनी गोल्डन जुबली वर्ष के रूप में मना रही है। यह अवसर न केवल कंपनी की उपलब्धियों का उत्सव है, बल्कि उन मूल्यों का भी प्रतीक है, जिनके आधार पर यह संस्था खड़ी हुई।

एसपी. सॉल्वेंट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक पवन अग्रवाल ने गोल्डन जुबली वर्ष के अवसर पर कहा कि “हापुड़ से रुद्रपुर तक का यह सफर आसान नहीं था। हमने बहुत सीमित संसाधनों से शुरुआत की, लेकिन हमारे इरादे मजबूत थे। शुद्धता, गुणवत्ता और विश्वास, यही हमारे व्यापार की सबसे बड़ी पूंजी रही है। बीते पचास वर्षों में हमने कभी इन मूल्यों से समझौता नहीं किया।”

उन्होंने आगे कहा “आज हमें गर्व है कि एस.पी. सॉल्वेंट के उत्पाद देश के विभिन्न राज्यों तक पहुँच रहे हैं और किसानों, पशुपालकों तथा उद्योग जगत का विश्वास जीत चुके हैं। यह सफलता हमारे कर्मचारियों, व्यापारिक सहयोगियों और ग्राहकों के सहयोग के बिना संभव नहीं थी।

भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए अग्रवाल ने कहा कि “आने वाले समय में हम अपने उद्योग का और विस्तार करेंगे। नई तकनीक, आधुनिक संयंत्र और गुणवत्ता उन्नयन के साथ-साथ हमारा उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करना है। एसपी सॉल्वेंट केवल एक उद्योग नहीं, बल्कि रोजगार सृजन और आर्थिक विकास का माध्यम बने, यही हमारा संकल्प है।”

उन्होंने यह भी कहा “गोल्डन जुबली वर्ष हमारे लिए आत्ममंथन और संकल्प का वर्ष है। हम आगे भी शुद्धता और विश्वास के साथ निरंतर आगे बढ़ते रहेंगे और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाते रहेंगे।

इस अवसर पर एसपी साल्वेंट के डायरेक्टर अंकित अग्रवाल ने सभी आगंतुकों, श्रद्धालुओं और कंपनी के कर्मचारियों अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ”जिस छोटे से पौधे को पचास साल पहले लगाया गया था आज वो वट बृक्ष बन गया है। उसका काम सभी को अपने साये में रखना है।

पचास वर्ष के गोल्डन जुबली वर्ष के अवसर पर महामंडेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरी महाराज ने हवन एवं प्रवचन दिये। इस अवसर पर उत्तराखंड के प्रमुख उद्योगपति शिवकुमार अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, विधायक शिव अरोरा, पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, कांग्रेस नेता हरेंद्र सिंह लाडी, तनवीर विर्क, आशीष रस्तोगी समेत काफी संख्या में श्रद्धालु और विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments