Wednesday, November 12, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तर प्रदेशडॉक्टर के कमरे से 360 किग्रा विस्फोटक, AK-47 और कारतूस बरामद

डॉक्टर के कमरे से 360 किग्रा विस्फोटक, AK-47 और कारतूस बरामद

एफएनएन, फरीदाबाद : फरीदाबाद में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक डॉक्टर के घर छापेमारी की है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने 360 किलो विस्फोटक (संदिग्ध अमोनियम नाइट्रेट) बरामद किया गया है. इसके साथ ही असॉल्ट राइफल और कारतूस भी बरामद किए गए हैं.

14 अलग-अलग बैग में मिले आरडीएक्स: फरीदाबाद पुलिस की मानें तो डॉक्टर आदिल अहमद की निशानदेही पर फरीदाबाद में छापेमारी की गई है. डॉक्टर आदिल जम्मू कश्मीर के अनंतनाग का रहने वाला है. इसे 7 नवंबर को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने यूपी के सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया था. आदिल से पूछताछ जारी है. उसने फरीदाबाद में विस्फोटक रखे होने की बात स्वीकार की. आदिल पहले अनंतनाग के सरकारी मेडिकल कॉलेज में प्रैक्टिस करता था. साल 2024 में इसने वहां से इस्तीफा दे दिया.इसके बाद वह सहारनपुर में प्रैक्टिस करने लगा. डॉ. आदिल की निशानदेही पर 7 नवंबर को ही एक अन्य डॉक्टर मुजाहिल शकील को पुलवामा से गिरफ्तार किया गया था.

फरीदाबाद पुलिस आयुक्त ने दी जानकारी: फरीदाबाद के पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा, “यह हरियाणा पुलिस और जम्मू-कश्मीर पुलिस के बीच चल रहा संयुक्त अभियान है. एक आरोपी डॉ. मुजम्मिल को गिरफ्तार कर लिया गया है. कल 360 किलोग्राम ज्वलनशील पदार्थ बरामद किया गया है, जो संभवतः अमोनियम नाइट्रेट है. यह आरडीएक्स नहीं है. इसके अलावा असॉल्ट राइफल, 5 लीटर केमिकल, 84 कारतूस और 2 ऑटोमैटिक पिस्टल भी पुलिस ने बरामद किया है.”

भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद: फरीदाबाद में जांच के दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस और हरियाणा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी मात्रा में आईईडी बनाने की सामग्री और गोला-बारूद बरामद किया गया. फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर सतेंद्र कुमार ने बताया कि छापेमारी में 3 मैगजीन और 83 जिंदा राउंड के साथ एक असॉल्ट राइफल, 8 जिंदा राउंड के साथ एक पिस्तौल, दो खाली कारतूस और दो अतिरिक्त मैगजीन बरामद की गई. इसके अलावा 8 बड़े और 4 छोटे सूटकेस तथा एक बाल्टी में लगभग 360 किलो ज्वलनशील पदार्थ बरामद हुआ, जो कि संभवतः अमोनियम नाइट्रेट हो सकता है.

आईईडी बनाने की सामग्री भी मिली: सतेंद्र कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान आगे कहा कि विस्फोटक सामग्री के साथ 20 टाइमर, 24 रिमोट, लगभग 5 किलो भारी धातु, वॉकी-टॉकी सेट, इलेक्ट्रिक वायरिंग, बैटरी और अन्य प्रतिबंधित सामान भी बरामद हुआ. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह आरडीएक्स नहीं है और राइफल भी एके-47 नहीं है, हालांकि यह उससे मिलती-जुलती दिखती है. यह जानकारी फरीदाबाद पुलिस और जम्मू-कश्मीर पुलिस के बीच चल रहे संयुक्त अभियान के तहत सामने आई.

अभियान जारी, कमिश्नर ने की अपील: पुलिस कमिश्नर ने आगे बताया कि इस मामले में आरोपी डॉ. मुज़म्मिल को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी फरीदाबाद में अल-फ़लाह विश्वविद्यालय में पढ़ाता था. फिलहाल सर्च अभियान जारी है.जांच के दौरान बरामद की गई सामग्री की विस्तृत जांच की जा रही है. मेरी जनता और मीडिया से अपील है कि जांच प्रक्रिया के दौरान किसी अफवाह पर ध्यान न दें.

फरीदाबाद से एक मौलवी गिरफ्तार: कश्मीर पुलिस की जांच के दौरान भारी मात्रा में आईईडी बनाने की सामग्री और गोला-बारूद बरामद होने के मामले में फरीदाबाद पुलिस ने एक मौलवी को गिरफ्तार किया है. मौलवी की पत्नी ने बताया कि, “पुलिस मेरे पति को ले गई है. मुझे नहीं पता कि क्यों गिरफ्तार किया गया. मेरे पति इमाम साहब पिछले 20 सालों से मस्जिद में सेवा कर रहे हैं. डॉक्टर मुजम्मिल, जो गिरफ्तार हुआ है, वो रोजाना पांच बार नमाज अदा करने यहां आते थे. वह कश्मीर से थे.”

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments