फ्रंट न्यूज नेटवर्क ब्यूरो, बरेली। प्रतिष्ठित साहित्यिक संस्था’ साहित्य सुरभि’की 376वीं मासिक काव्य गोष्ठी शहर के वरिष्ठतम साहित्यकार आदरणीय रणधीर प्रसाद गौड़ ‘धीर’ के निवास पर उन्हीं की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

गोष्ठी में मुख्य अतिथि डॉ. विजेंद्र पाल शर्मा सहारनपुर और गजल के सशक्त हस्ताक्षर एवं बरेली के दुष्यंत कुमार कहे जाने वाले विशिष्ट अतिथि रामकुमार भारद्वाज ‘अफरोज’ ने साहित्यिक काव्य धारा को संपन्न कराया। मुख्य अतिथि डॉ. बिजेंद्रपाल शर्मा सहारनपुर ने माहिया छंद और सरस गीत सुनाकर माध्यम से श्रोताओं एवं साहित्यकारों को रस एवं काव्य के अनूठे आनंद से सराबोर कर दिया ।
गोष्ठी के अध्यक्ष श्री गौड़ ने लावणी छंद और गीत से आध्यात्मिक शक्ति को जागृत किया। वरिष्ठ साहित्यकार रामकुमार भारद्वाज ‘अफरोज’ ने ग़ज़ल के जरिए बिम्ब और व्यंजनात्मक माहौल बनाया।
मुख्य अतिथि डॉ. शर्मा को आयोजक और उपस्थित कवियों की ओर से स्मृति चिन्ह भेंटकर एवं शॉल उढ़ाकर सम्मानित किया गया।
गोष्ठी में 25 कवियों ने सहभागिता प्रदान करते हुए मां सरस्वती को अप्रतिम प्रसून समर्पित किये। इनमें उपमेंद्र सक्सेना, उमेश त्रिगुणायत अद्भुत, संस्थाध्यक्ष रामकुमार कोली, बृजेन्द्र अकिंचन, मनोज दीक्षित टिंकू, गजेंद्र सिंह, राजकुमार अग्रवाल, दीपक मुखर्जी दीप, रामकुमार भारद्वाज अफरोज ,अनिल शर्मा, किशन बेधड़क, आर.के. शर्मा, ऐ.के. सिंह, राज शुक्ल गजल राज, डॉ. अखिलेश कुमार गुप्ता, रामधनी निर्मल, सत्यवती सत्या, रितेश साहनी आदि प्रमुख हैं।

संस्था के महासचिव डॉ. राजेश शर्मा ककरेली ने आयोजक श्री धीर का आभार व्यक्त करते हुए सभी को धन्यवाद दिया। अध्यक्ष रामकुमार कोली ने संस्था का संक्षिप्त परिचय देते हुए स्मृति शेष गौतम गगन को याद किया।
