Saturday, April 19, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तर प्रदेशभ्रष्टाचार में नप गए बरेली क्राइम ब्रांच के 10 पुलिसकर्मी, सभी सस्पेंड,...

भ्रष्टाचार में नप गए बरेली क्राइम ब्रांच के 10 पुलिसकर्मी, सभी सस्पेंड, मुकदमा दर्ज

एफएनएन, बरेली : एसएसपी रोह‍ित स‍िंह सजवाण ने भ्रष्टाचार के मामले में बरेली क्राइम ब्रांच के 10 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। इन सभी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया है। बता दें कि भ्रष्टाचार की काली कमाई का ह‍िस्‍सा-बंटवारा करते यह पुलिसकर्मी वीड‍ियो में कैद हो गए थे। इसमें क्राइम ब्रांच बरेली के दो दरोगा और आठ स‍िपाह‍ियों शामिल है। एसएसपी नेे इन सभी के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है। सस्‍पेंड करने के साथ ही इन सभी पर कोतवाली में भ्रष्‍टाचार न‍िवारण अध‍िन‍ियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आरोपी पुलिसकर्मियों में सब इंस्‍पेक्‍टर ग‍िरीश चंद्र जोशी, सब इंस्‍पेक्‍टर अब्‍बास हैदर, हैड कांस्‍टेबल तैयब अली, कांस्‍टेबल रव‍िन्‍द्र प्रताप स‍िंह, पुष्‍पेन्‍द्र कुमार, व‍िकास कुमार, वीरेन्‍द्र कुमार, रव‍िशंकर, पुष्‍पेन्‍द्र कुमार और ड्राइवर ज‍ितेन्‍द्र राणा शाम‍िल है।
आपको यहां बता दें कि कुछ द‍िन पहले क्राइच ब्रांच में तैनात पुल‍िस कर्म‍ियों का वीड‍ियो वायरल हुआ था, उसमें पुल‍िसकर्मी अवैध तरीके से पैदा क‍िए जाने वाले पैसे का आपस में बंटवारा करते नजर आ रहे थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments