Tuesday, February 18, 2025
03
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडहल्द्वानी लापरवाही करने वाले 8 दरोगा सहित 10 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

हल्द्वानी लापरवाही करने वाले 8 दरोगा सहित 10 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

एफएनएन, हल्द्वानीः अपराध समीक्षा की बैठक के दौरान एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बड़ी कार्रवाई की है। एसएसपी ने नशे के खिलाफ कार्रवाई में लापरवाही बरतने वाले 8 दरोगा सहित 10 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया है। बता दें कि लाइन हाजिर होने वालों में 6 चौकी प्रभारी भी शामिल है।

मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर उपनिरीक्षक बबीता थाना हल्द्वानी, उपनिरीक्षक श्याम सिंह बोरा थाना हल्द्वानी, उप निरीक्षक प्रवीण कुमार प्रभारी चौकी मेडिकल, उपनिरीक्षक विजय कुमार प्रभारी चौकी हीरानगर, उप निरीक्षक जगदीप सिंह नेगी प्रभारी चौकी टीपी नगर, उपनिरीक्षक भुवन सिंह राणा प्रभारी चौकी मंडी, उनि देवेंद्र सिंह राणा प्रभारी चौकी भोटिया पड़ाव, उप निरीक्षक रमेश चंद्र पंत प्रभारी चौकी कोटाबाग और ANTF के कांस्टेबल अरविंद कार्की समेत कांस्टेबल नवीन कुमार को फटकार लगाते हुए लाइन हाजिर किया है।

एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि ड्रग–फ्री देवभूमि मिशन-2025 को सफल बनाने के तहत सभी थाना/चौकी और एसओजी प्रभारी को कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। इसी के साथ ही कहा कि नशे के खिलाफ लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments