एफएनएन, रांची: झारखंड पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बने एक करोड़ रुपये के इनामी नक्सली विवेक को उसके दो मुख्य साथियों के साथ मुठभेड़ में मार गिराया गया. बोकारो में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में कुल आठ नक्सली मारे गए हैं. पुलिस की इस सफलता से झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता बेहद खुश हैं. डीजीपी ने कहा कि इनाम की राशि मुठभेड़ में शामिल जवानों के बीच बांटी जाएगी.
बड़ा झटका
डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया कि लुगू जंगल में भाकपा (माओवादी) विवेक उर्फ प्रयाग मांझी (केंद्रीय कमेटी सदस्य), सहदेव सोरेन (केंद्रीय कमेटी सदस्य) समेत 20 से 25 हथियारबंद माओवादियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी. जिसके आधार पर 209 कोबरा, बोकारो पुलिस, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ द्वारा बोकारो जिले के लुगू पहाड़ी क्षेत्र में एक विशेष संयुक्त ऑपरेशन “डाकाबेड़ा” चलाया गया. डीजीपी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान अब तक 08 मृत शरीर, भारी मात्रा में हथियार और दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई है.
मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने 04 इंसास, 01 एसएलआर और एक रिवॉल्वर बरामद की है. वहीं प्रारंभिक जांच में, 08 मृत नक्सलियों में से तीन की पहचान की गई है. जिसमें विवेक उर्फ प्रयाग मांझी (केंद्रीय समिति सदस्य) पर 1 करोड़ रुपये का इनाम है. वहीं दूसरे नक्सली की पहचान अरविंद यादव (स्पेशल एरिया कमेटी सदस्य) पर 25 लाख का इनाम है, इसके अलावा तीसरे नक्सली की पहचान साहेब राम मांझी (जोनल कमेटी सदस्य) के रूप में की गई, जिसपर 10 लाख रुपये का इनाम है.
रात से ही चल रही थी प्लानिंग
डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि रविवार को ही नक्सलियों के मूवमेंट की सूचना मिल गई थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने एक बेहतरीन प्लान तैयार किया और इस प्लानिंग के तहत नक्सलियों को चारों तरफ से घेर लिया. सुबह करीब साढ़े पांच बजे पहली बार नक्सलियों से मुठभेड़ हुई जिसमें कोबरा के जवानों ने मोर्चा संभाला और एक करोड़ के इनामी समेत आठ को मार गिराया.
हत्यारे हैं मारे गए नक्सली, हमने बदला लिया
गौरतलब है कि पिछले 1 महीने के दौरान झारखंड में नक्सलियों ने दो जवानों को शहीद कर दिया था, जिसके बाद से नक्सलियों के खिलाफ जोरदार अभियान चलाया जा रहा था. 8 नक्सलियों के मारे जाने के बाद डीजीपी ने इसे शहीद जवानों का बदला बताया है.
गृह मंत्री अमित शाह ने जवानों की सराहना की
वहीं नक्सलियों के खिलाफ इस कार्रवाई को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सुरक्षाबलों की सराहना की है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि नक्सलवाद को जड़ से उखाड़ने के लिए हमारा अभियान निरंतर जारी है. आज सुरक्षा बलों को नक्सलवाद को जड़ से उखाड़ने के लिए चल रहे अभियान में एक और महत्वपूर्ण सफलता मिली. झारखंड के बोकारो में लुगु हिल्स में मुठभेड़ में 8 माओवादी मारे गए, जिनमें एक शीर्ष स्तर का नक्सली नेता विवेक, जिस पर ₹1 करोड़ का इनाम था, और दो अन्य कुख्यात नक्सली शामिल हैं. अभियान जारी है. सुरक्षा बल को इसके लिए खूब सराहना.