Wednesday, January 22, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeमनोरंजनडिलीट की गईं थीं सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी ट्विटर पोस्ट? तो...

डिलीट की गईं थीं सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी ट्विटर पोस्ट? तो सुलझ सकती है गुत्थी

एफएनएन नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले में पुलिस लगातार वजह तलाशने की कोशिश में जुटी हुई है। अभी तक सुशांत की मौत से जुड़े किसी के सवाल के जवाब नहीं मिल पाए हैं जिसके कारण ये गुत्थी उलझती ही जा रही है। जहां एक तरफ सुशांत से जुड़े लोगों से लगातार पूछताछ की जा रही है, वहीं दूसरी तरफ अब पुलिस के हाथ एक ऐसा सुराग लगा है जिससे ये गुत्थी जल्द ही सुलझ सकती है। जी हां, सुशांत के ट्विटर अकाउंट को लेकर एक अहम बात सामने आई है जो इस केस में काफी मददगार साबित हो सकती है।

डिलीट हुए सुशांत के ट्वीट्स!

आशंका जताई जा रही है कि सुशांत ने सुसाइड करने से पहले अपने ट्विटर पर कई ट्वीट्स किए थे जिन्हें बाद में डिलीट कर दिया गया। मौजूदा रिकॉर्ड के मुताबिक सुशांत ने आखिरी ट्ववीट 27 दिसंबर 2019 को किया था, इस तारीख के बाद सुशांत के ट्विटर हैंडल पर कोई भी ट्वीट मौजूद नहीं है।

ट्विटर से मांगी गई मदद

इस मामले में अब मुंबई पुलिस ने ट्विटर को एक लेटर लिखा ह जिसमें सुशांत के पिछले 6 महीने का ट्विटर रिकॉर्ड मांगा गया है। माना जा रहा है कि सुशांत के इस ट्विटर रिकॉर्ड से उनकी आत्महत्या की वजह का पता चल सकता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments