Sunday, July 13, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडभारत-आस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप का फाइनल मुकाबला आज, कई जगहों पर...

भारत-आस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप का फाइनल मुकाबला आज, कई जगहों पर लगेंगी बड़ी स्क्रीन

एफएनएन, देहरादून :  भारत-आस्ट्रेलिया के बीच आज यानी रविवार को होने वाले वनडे विश्व कप के फाइनल मुकाबले को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है। देहरादून शहर में विभिन्न जगहों पर बड़ी एलइडी स्क्रीन पर विश्व कप फाइनल के प्रसारण की तैयारी है।

शहर के होटल व रेस्तरां में भी वनडे विश्व कप के प्रसारण के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। आइसीसी वनडे विश्व कप में टीम इंडिया ने अपना दबदबा बरकरार रखते हुए लीग के सभी मैच व सेमीफाइनल मैच जीतकर फाइनल में जगह बना ली है। आज भारत और आस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

2003 के बाद यह पहला मौका होगा जब भारतीय टीम आस्ट्रेलिया से फाइनल में भिड़ेगी। क्रिकेट प्रशंसकों के मन में 2003 की हार का बदला लेने वाली भावना आनी शुरू भी हो गई है। भारत अपने इतिहास के तीसरे क्रिकेट वर्ल्ड कप को हासिल करने से बस एक कदम दूर है। पूरा देश, दिल में उम्मीद और आंखों में सपने लेकर, पूरे जुनून के साथ इस ऐतिहासिक पल का इंतजार कर रहा है।

इसी ऐतिहासिक पल को यादगार बनाने के लिए होटल व रेस्तरां संचालकों ने अपने-अपने प्रतिष्ठानों में बड़ी स्क्रीन पर मैच के प्रसारण की व्यवस्था की है। घंटाघर, राजपुर रोड, जाखन, जीएमएस रोड आदि जगहों के रेस्तरां में होटल संचालकों ने बड़ी स्क्रीन लगाई है।

साथ ही शहर की कालोनियों में भी बड़ी स्क्रीन लगाई जाएंगी। साथ ही वनडे विश्व कप को देखने के लिए दूनवासियों के लिए खान-पान के विशेष पैकेज भी जारी किए हैं। वनडे विश्व कप फाइनल के परिणाम के बाद दून में कानून व्यवस्था बनाने रखने के लिए पुलिस बल भी मुस्तैद रहेगा।

भारत की जीत के लिए छात्रों ने की प्रार्थना

विश्वकप में भारत की जीत के लिए द पेसलवीड स्कूल में हवन कर प्रार्थना की गई। शनिवार को स्कूल के चैयरमेन डा. प्रेम कश्यप के अलावा शिक्षकों, कर्मचारियों व छात्रों ने परिसर में हवन किया। साथ ही आज होने जा रहे फाइनल मुकाबले के लिए भारत की सफलता की कामना की। डा. प्रेम कश्यप ने कहा कि प्रार्थना सत्र का उद्देश्य सामूहिक रूप में सकारात्मक ऊर्जा व शुभकामना देना है। सभी खेल भावना का समर्थन करने के लिए तत्पर रहते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments