

एफएनएन, लखनऊ: सपा नेता अमर सिंह के निधन से रिक्त हुई उत्तर प्रदेश की राज्यसभा सीट पर बीजेपी नेता सैयद जफर इस्लाम निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। बीजेपी यूपी महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला ने अपना नामांकन शुक्रवार को वापस ले लिया, जिसके बाद जफर इस्लाम को निर्विरोध चुना लिया गया है। बीजेपी के जफर इस्लाम सातवें मुस्लिम नेता हैं, जो संसद पहुंचे हैं। जफर इस्लाम का कार्यकाल नंवबर 2022 तक के लिए है।
जफर इस्लाम सातवें मुस्लिम सांसद
बता दें कि जफर इस्लाम बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पार्टी के उदारवादी मुस्लिम चेहरा हैं। बीजेपी हाईकमान की तरफ से जफर इस्लाम को प्रत्याशी बनाया गया है। राजनीति में आने से पहले जफर इस्लाम एक विदेशी बैंक के लिए काम करते थे। सात साल पहले वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित होकर बीजेपी में शामिल हुए थे। बाद में पार्टी द्वारा उन्हें अपना राष्ट्रीय प्रवक्ता पद का प्रभार सौंपा गया। बता दें कि बीजेपी के संसद पहुंचने वाले जफर इस्लाम सातवें मुस्लिम सांसद बन गए हैं। जफर इस्लाम से पहले मुख्तार अब्बास नकवी (लोकसभा-राज्यसभा), शहनवाज हुसैन (लोकसभा), सिकंदर बख्त (राज्यसभा), आरिफ बेग (लोकसभा), एमजे अकबर (राज्यसभा) और नजमा हेपतुल्ला (राज्यसभा) भाजपा के मुस्लिम सांसद रह चुके हैं।