Sunday, July 27, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडनेताजी के बताए रास्ते पर चलें युवा : तनेजा

नेताजी के बताए रास्ते पर चलें युवा : तनेजा

  • कांग्रेसियों ने धूमधाम से मनाया सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिन

एफएनएन, रुद्रपुर : महानगर कांग्रेस कमेटी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती धूमधाम से मनाई। नेताजी सुभाष चंद्र बोस चौक पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व मिष्ठान वितरण किया गया। महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा ने कहा कि देश की आजादी के महानायक महान क्रांतिकारी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की वजह से ही आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। ऐसे महान क्रांतिकारी को कांग्रेस नमन करती है और पूरा देश ऐसे महापुरुष का हमेशा ऋणि रहेगा। प्रदेश महामंत्री हिमांशु गाबा ने नेता जी के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नेता जी का जन्म 23 जनवरी 1897 को उड़ीसा राज्य के कटक में हुआ था, जिन्होंने देश को आजादी दिलाने के लिए आजाद हिंद फौज का गठन किया और हर नागरिक के दिल में जोश भरा। ऐसे महान क्रांतिकारी शहीद को पूरा देश कभी नहीं भुला सकता। पूर्व पालिका अध्यक्ष मीना शर्मा ने कहा कि नेताजी की क्रांतिकारी सोच और जज्बे को हम सब सलाम करते हैं। उन्होंने देश की आजादी के लिए नारा दिया था कि ‘ तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा ‘।आज के युवाओं को नेता जी की तरह जज्बे व क्रांतिकारी सोच की आवश्यकता है, जिससे हमारा देश विकास के पथ पर आगे बढ़ सके। इस दौरान वरिष्ठ नेता रामस्वरूप भारती समाजसेवी मनमोहन सिंह, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश पन्त पूर्व, मंडी परिषद अध्यक्ष अरुण पांडे, पार्षद मोहनखेड़ा, सुरेश गोरी, बबीता बैरागी, सायरा बानो महामंत्री राजीव कामरा, विकास मलिक, राजेश कुमार, सचिन मुंजाल, मानस बैरागी, बाबू खान उमर अली,रंजीत तिवारी, सुमित राय, संजीव रस्तोगी, अजय यादव, विजय मंडल,जगदीश कर्मकार, अमर सिंह कश्यप, दिलशाद अहमद, रामाधारी गंगवार, सुमित राय जकी रजा मोनिका ढाली, उमा सरकार बेबी सिकदर, पूनम कलीम अहमद, सुनील जड़वानी कमलेश गुप्ता, वीरेंद्र शर्मा, संदीप थापा, राजीव यादव,रवि कठेरिया, राघव सिंह, देवेंद्र कुमार चेतन भट्ट, प्रशांत राय, रोहित आर्य, राजेंद्र शर्मा, पवन दुआ, प्रदीप गुप्ता निसार खान, इमरान अंसारी फैज राज खान, नाजिम रजा मकसूद अली, अदनान रजा, इमरान अंसारी, महेंद्र पाल, प्रकाश , संदीप थापा, रिंकू पासी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments